किसान आंदोलन: पांचवें दौर की वार्ता भी रही बेनतीजा, अब 9 को होगी अगली बातचीत

आज शनिवार को किसान और सरकार के बीच में लगातार पांचवें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही;

Update: 2020-12-05 19:07 GMT

नई दिल्ली। आज शनिवार को किसान और सरकार के बीच में लगातार पांचवें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही। जी हां आज करीब 5 घंटे चली इस बैठक में एक बार फिर से किसी भी मांगों पर बात नहीं बन पाई।  विज्ञान भवन में केंद्र सरकार के नेतृत्व के लिए कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल की मौजूदगी में ये बैठक हुई। वहीं किसानों की ओर से 40 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस वार्ता में हिस्सा लिया।  इस बैठक पर पूरे देश की नजरें थी और सबको उम्मीद थी की आज कोई न कोई निष्कर्ष तो जरुर निकलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

एकबार फिर से नई तारीख सरकार की तरफ से दी गई है। 9 दिसंबर को एक बार फिर किसानों और सरकार के बीच में छठवें दौर की वार्ता होगी। आपको बता दें कि 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद का ऐलान भी किया है। आज हुई वार्ता में जो बातचीत हुई उसकी बात करें तो सरकार ने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की थी। जी हां कृषि मंत्री लगातार किसानों से ये आंदोलन खत्म करने की अपील कर रहे थे लेकिन किसान संगठन इन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे थे। करीब 2 बजे से शुरु हुई ये वार्ता अब जाकर खत्म हुई और वो भी बेनतीजा रही। खास बात ये है कि न तो किसान झुकने को तैयार है और न ही सरकार। सरकार ने तो साफ कहा है कि वह नए कृषि कानूनों को वापस तो नहीं लेगी लेकिन MSP का आश्वासन जरुर दे देगी। 

कृषि मंत्री ने साफ कहा कि सरकार कृषि कानून रद्द नहीं करेगी।  MSP और मंडी पर लिखित आश्वासन देने को तैयार है। सरकार ये आश्वासन किसानों को तो दे रही है लेकिन किसान अपनी मांगों से पीछे हटने के लिए राजी नहीं हैं। इस जोर आजमाइश के चलते आज की वार्ता भी बेनतीजा रही और अब 9 दिसंबर का इंतजार है..

Tags:    

Similar News