मप्र में किसान फसल ऋण माफी योजना का शुक्रवार से मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लाभ का वितरण शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री कमलनाथ रतलाम जिले के नामली से करने वाले हैं;

Update: 2019-02-22 01:23 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लाभ का वितरण शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री कमलनाथ रतलाम जिले के नामली से करने वाले हैं। 

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र तथा किसान सम्मान ताम्र पत्र मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किए जाएंगे। प्रथम चरण में इस योजना के तहत रतलाम जिले के 40 हजार से भी ज्यादा किसानों के 134 करोड़ रुपये से अधिक राशि के कर्ज माफ किए जा रहे हैं। रतलाम तहसील के साढ़े नौ हजार से ज्यादा किसानों के 41 करोड़ के कर्ज माफ होंगे। 

नामली की कृषि उपज मंडी में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव करेंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News