महाराष्ट्र में किसान ने की आत्महत्या
महाराष्ट्र के धुले तलुका इलाके के नर गांव में एक किसान ने कथित तौर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-17 03:46 GMT
धुले। महाराष्ट्र के धुले तलुका इलाके के नर गांव में एक किसान ने कथित तौर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
धुले तलुका पुलिस ने बताया कि मृतक किसान की पहचान नर गांव के निवासी महेश प्रकाश जैसवाल (39) के रूप में हुयी है। उन्होंने बताया कि किसान ने रविवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि किसान ने रुई और बाजरा की खेती के लिए कर्ज ले रखा था। भारी बारिश के कारण किसान की दोनों फसले बर्बाद हो गयी थी जिसके वजह से वह बेहद तनाव में था। कर्ज नहीं चूका पाने की स्थिति की वजह से उसने आत्महत्या कर ली।
मृतक के भाई प्रवीण जैसवाल ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।