किसान ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश में महोबा के कुलपहाड़ क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक किसान ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2017-06-20 15:24 GMT

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के कुलपहाड़ क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक किसान ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस उपाधीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि द्वासी गांव निवासी 30 वर्षीय किसान वीरेंद्र ने फांसी लगा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।

घटना के समय वह घर में अकेला था। परिजनों के अनुसार वीरेंद्र ने किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंक से एक लाख रुपये का ऋण ले रखा था ।

इसके अलावा साहूकार से भी उसने डेढ़ लाख का कर्ज ले रखा था । कर्ज चुकाने को लेकर वह परेशान रहता था और उसकी वहज से उसने यह कदम उठाया । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Tags:    

Similar News