फरीदाबाद : खनन माफिया सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां

फरीदाबाद न्याय सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट पराशर का कहना;

Update: 2019-06-30 14:48 GMT

फरीदाबाद। फरीदाबाद न्याय सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट पराशर का कहना है की फरीदाबाद में अरावली पर अवैध खनन और पत्थरों को ब्लास्ट कर उनका चोरी होना अभी भी जारी है। 

एडवोकेट पराशर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी प्रशासन अवैध खनन रोकने में नाकाम है।

जगह-जगह पर अवैध खनन एवं ब्लास्टिंग कर पत्थरों का चोरी होना लगातार पाया जा रहा है ,प्रशासन का कोई भी अंकुश इन खनन माफियाओं पर नहीं है।

एडवोकेट पराशर ने कहा कि कल चार से पांच जगह पर पत्थरों का ब्लास्ट कर पत्थरों का तोड़ा जाना और अवैध खनन पाया गया कहीं-कहीं तो बड़े-बड़े टावर लगाने के नाम पर कई सौ टन पत्थर वहां से खोद लिए गए।

उन्होंने कहा कि रात भर इस तरह की खुदाई और डंपरो  से पत्थर का ढोया जाना चलता रहता है यह सब सूरजकुंड रोड के आस पास होता है क्या खनन विभाग को और वन विभाग को इसकी कोई सूचना नहीं मिल पाती उन्होंने यह भी बताया कि जब वह मीडिया और अखबारों के माध्यम से उनको बताते हैं तब वह किसी एक जगह पर एफ आई आर दर्ज कर खानापूर्ति कर चुपचाप बैठ जाते हैं। 

एडवोकेट पराशर का कहना है कि वह कई बार चीफ सेक्रेट्री हरियाणा मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तक इसकी शिकायत कर चुके हैं और उन्होंने फरीदाबाद के खनन अधिकारी व जिला अधिकारी और वन अधिकारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कंटेंप्ट भी दायर की हुई है ,लेकिन इन सब के बावजूद भी खनन माफिया लगातार पत्थरों की चोरी व ब्लास्ट कर रहे हैं।

 उनके हौसले बुलंद है और प्रशासन आंखें बंद कर बैठा हुआ है, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ रही हैं। कल एडवोकेट पाराशर ने इसकी शिकायत राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और देश के आला अधिकारियों से की है।.

Full View

Tags:    

Similar News