यूपीआईडी में छात्र-छात्राओं को दी गयी विदाई
डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में डिजाइन एवं मैनेजमेंट के विद्यार्थियों का विदाई समारोह सायोनारा 2023 का आयोजन किया गया;
ग्रेटर नोएडा। डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में डिजाइन एवं मैनेजमेंट के विद्यार्थियों का विदाई समारोह सायोनारा 2023 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीन पचैरी के आर्शीवचनों से हुआ। निदेशक ने विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाए दी। जहां कार्यक्रम में जूनियर वर्ष के छात्रों ने बहुत ही मोहक संगीत और नृत्य प्रस्तुत किया वही अन्तिम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं ने रैम्प वाक से कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिये।
बच्चों ने इसमें यादो के पिटारो का विडियो चलाया जिससे कार्यक्रम में उपस्थित सभी भावुक हो गये। कार्यक्रम का समापन मिस्टर और मिस फेयरवेल के उद्घोषणा से हुआ। कार्यक्रम में संस्थान के उपकुलसचिव, डॉ. डी.पी. सिंह, संकाय सदस्य तथा सभी छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।