सपा के टिकट पर चर्चित संत मिर्ची बाबा लड़ेंगे विधानसभा चुनाव , सीएम शिवराज का करेंगे सामना

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपनी पांचवी सूची जारी कर दी।;

Update: 2023-10-28 15:54 GMT
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपनी पांचवी सूची जारी कर दी। सूची में 35 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। सूची में सबसे चर्चित नाम संत वैराग्य नंद महाराज उर्फ मिर्ची बाबा का है। पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने बुधनी से उतारा है। बता दे कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुछ समय पूर्व ही मिर्ची बाबा से मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की है। अखिलेश यादव ने मिर्ची बाबा को एमपी की विशेष सीट से चुनाव लड़ने के लिए शुभकामनाएं भी दीं। तब से ही यह कयास लग रहे थे कि वह सीएम शिवराज के खिलाफ चुनाव लड़ सकते है । शुक्रवार को जारी सूची में यह तय हो गया।

भक्तों को देते थे मिर्ची की धुनी, इसलिए नाम पड़ा मिर्ची बाबा

स्वामी वैराग्यनंद गिरी उर्फ़ मिर्ची बाबा अपने भक्तों को मिर्ची की धुनी देते थे। उनके भक्तों ने उनका नया नामकरण कर दिया। लोग उन्हें धीरे-धीरे मिर्ची बाबा के नाम से जानने लगे। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का करीबी माना जाता है । 2018 में जब राज्य में कमलनाथ के नेतृत्व में बनी कांग्रेस सरकार में उन्हें निगम का अध्यक्ष बनाकर राज्य मंत्री का दर्जा दे दिया गया। इसके बाद वह एक बार फिर 2019 में चर्चा में आ गए। 2019 के लोकसभा चुनाव का समय था। दिग्विजय सिंह लोकसभा का चुनाव भोपाल से लड़ने वाले थे। मिर्ची बाबा ने ऐलान कर दिया कि अगर दिग्विजय हारते हैं तो वह जल समाधि ले लेंगे। संयोग से दिग्विजय चुनाव हार गए और मिर्ची बाबा अभी भी चुनाव में ताल ठोकने को तैयार हैं।

13 महीने रहे जेल में

मिर्ची बाबा पर 2022 में 29 वर्षीय महिला ने नशीली भभूति खिलाकर रेप का आरोप लगाया। बाबा लगभग 13 महीने जेल में रहे। बाद में कोर्ट ने उन्हें इस मामले में बरी कर दिया। इस दौरान उनकी कांग्रेस सरकार से तल्खी बढ़ गई। उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने इस मामले में उनका साथ नहीं दिया।

Tags:    

Similar News