गर्भवती महिला की मौत मामले में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
गर्भवती महिला के ईलाज के दौरान मौत हो जाने के मामले में पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को अपराध पंजीबद्ध कर आज गिरफ्तार किया;
जांजगीर। गर्भवती महिला के ईलाज के दौरान मौत हो जाने के मामले में पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को अपराध पंजीबद्ध कर आज गिरफ्तार किया। विदित हो कि महिला की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिस पर परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर के ऊपर गलत ईलाज करने का आरोप लगाया था।
बाराद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 18 सितम्बर को ग्राम चमरा बरपाली की रहने वाली 32 वर्षीय लक्ष्मीबाई पति रामदास पनिका का तबीयत अचानक खराब हो गया। जिस वे गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर 50 वर्षीय छोटूदास महंत पिता भुरसीदास के पास ईलाज करने के लिए गई, जहां ईलाज के दौरान महिला को इजेक्शन सहित जड़ी बूटी दवाई के रूप में दी गई थी। कुछ समय पश्चात महिला की हालत बिगड़ने लगी और उसे दो माह का गर्भ में गिर गया।
जिसके कारण अधिक रक्तस्त्राव होने लगा। स्थिति बिगड़ते देख धरवाले तत्काल संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से ईलाज के लिए बीडीएम लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और मृतक महिला का पीएम कराया गया। वापस घर जाकर मृतक महिला के परिजनों ने गलत ईलाज के दौरान मौत होने का आरोप लगाते हुये झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत बाराद्वार थाने में की गई।
पुलिस ने मामला को पंजीबद्ध कर पीएम के रिपोर्ट के कारण कार्रवाई करने के लिए रूकी हुई थी। वहीं पुलिस को पीएम रिपोर्ट में यह बताया गया कि मृतिका की मौत गलत दवाई के कारण गर्भपात हुई, जिसके कारण अधिक रक्तस्त्राव हुआ। पुलिस ने आज महिला के मौत के आरोप में भादवि की धारा 304 तहत मामला दर्ज करते हुये आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार जेल भेजा गया।