फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, कई गिरफ्तार
गुजरात के अहमदाबाद शहर के अांबावाडी इलाके में पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड कर इस सिलसिले में दो महिलाओं समेत 15 लोगों को पकड लिया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-21 16:41 GMT
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर के अांबावाडी इलाके में पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड कर इस सिलसिले में दो महिलाओं समेत 15 लोगों को पकड लिया।
गुजरात यूनिवर्सिटी थाने के प्रभारी अधिकारी एम एम जाडेजा ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक बहुमजिली इमारत की तीसरी और नौवीं मंजिल पर चल रहे इन कॉल सेंटर पर छापेमारी की गयी।
वहां फर्जी ढंग से टैक्स तथा पुलिस अधिकारी बन कर अमेरिकी नागरिकों से पैसे एेंठने का काम होता था। मौके से करीब चार लाख मूल्य के कम्प्यूटर तथा मैजिक जैक समेत अन्य उपकरण बरामद किये गये हैं।