फैजल बिन फरहान सऊदी के नए विदेश मंत्री नियुक्त
प्रिंस फैजल बिन फरहान सऊदी अरब के नए विदेश मंत्री नियुक्त किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-24 14:23 GMT
मॉस्को। प्रिंस फैजल बिन फरहान सऊदी अरब के नए विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है।
बुधवार को जारी शाही हुक्म के मुताबिक श्री फरहान को इब्राहिम अल-असाफ की जगह नया विदेश मंत्री बनाया गया है।
सऊदी विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, “शाही हुक्म, प्रिंस फैजल बिन फरहान बिन अब्दुल्लाह अल सौद देश के नए विदेश मंत्री नियुक्त किए गए हैं।”