निष्पक्षता भूल गया है चुनाव आयोग : प्रियंका-राहुल

कांग्रेस महासचिव प्रियंका और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन-ईवीएम मामले में चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि आयोग गडबड़ी करने पर उतारू हो गया है;

Update: 2021-04-04 00:23 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन-ईवीएम मामले में चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि आयोग गडबड़ी करने पर उतारू हो गया है और वह निष्पक्षता को भूल गया है।

श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट करते हुए आयोग पर हमला किया और कहा, “चुनाव आयोग से हम भाजपा नेता की गाड़ी में ईवीएम मामले में कड़ी कार्रवाई का इंतजार कर ही रहे थे कि आयोग के एक और कदम से ऐसा लगता है कि उसने अपनी रुलबुक से निष्पक्षता वाला पेज फाड़के फेंक दिया है। आखिर किस दबाव में धमकी देने वाले भाजपा नेता के बैन को 48 घंटे से घटाकर 24घंटे किया गया।”

श्री गांधी ने अंग्रेजी में दो शब्द लिखकर ट्वीट किया ‘इलेक्शन’ ‘कमीशन’। श्री गांधी के इस ट्वीट से प्रतीत होता है कि वह आयोग की निष्ठा पर सवाल उठा रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News