विफलताओं की भी लेनी होगी जिम्मेदारी
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है कि केंद्र सरकार 'कांग्रेस से विरासत में मिली' कहकर बहाना नहीं बना सकती;
नई दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है कि केंद्र सरकार 'कांग्रेस से विरासत में मिली' कहकर बहाना नहीं बना सकती। सरकार को अपनी उपलब्धि ही नहीं, बल्कि विफलताओं की भी जिम्मेदारी लेनी होगी।
ऐसा अक्सर देखा जाता है कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और इसके कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस पर शासन की विफलता, नीति पंगुता व अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाते हैं और काम में सुस्ती का सवाल उठाए जाने पर कांग्रेस से विरासत में मिली कहकर बचने की कोशिश करते हैं।
श्री कुमार ने राजकोषी घाटे व महंगाई दर पर लगाम लगाने व आर्थिक विकास दर में सरकार के कामकाज की तारीफ की। लेकिन कई मोर्चों पर उन्होंने चिता भी व्यक्त की खासतौर पर निर्यात क्षेत्र का प्रदर्शन चिंता का सबब है और पानी का भी संकट पैदा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पानी संकट और शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने की जरूरत है।
राजीव कुमार ने कहा, ये गंभीर समस्याएं हैं। इसे सुलझाने में वक्त लगेगा। लेकिन सरकार को श्रेय दिया जाना चाहिए कि उन्होंने इन समस्याओं को संज्ञान में लिया है न कि उससे मुंह मोड़ा है।