अवैध असलहा की फैक्ट्री पकड़ी गई

उत्तर प्रदेश में एटा के अवागढ क्षेत्र से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने असलहा बनाने की अवैध फैक्ट्री में छापा मारकर काफी संख्या में असलहे बरामद किए;

Update: 2017-07-14 15:11 GMT

एटा । उत्तर प्रदेश में एटा के अवागढ क्षेत्र से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने असलहा बनाने की अवैध फैक्ट्री में छापा मारकर काफी संख्या में असलहे बरामद किए।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि फैक्ट्री से दो पिस्टल, चार मैगजीन, कई अधबनी पिस्टल, कच्चा माल, पिस्टल बनाने के उपकरण,ड्रिल मशीन,कटिंग मशीन,डाई सहित अन्य सामान बरामद किए।

इस सिलसिले में अवैध हथियारों की तस्करी करने के आरोप में रामगोपाल को दिल्ली से और नसीम को आगरा से गिरफ्तार किया। उनके पास से 20 पिस्टल और 180 कारतूस बरामद किए ।

पुलिस का दावा है कि अवागढ़ निवासी रामगोपाल के घर में पिछले पांच साल से यह फैक्ट्री चल रही थी।
पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि पिस्टल एटा में बनती थी और कारतूस आगरा से लाते थे।

एटा और आगरा होकर मुंगेर (बिहार) से अवैध हथियार लेकर दिल्ली आ रहे थे।

Tags:    

Similar News