कल से शुरू होगी बिहार के लिए बसों की सुविधा
बिहार के लिए एसी बसों की बुकिंग एक जनवरी से शुरू हो जाएगी। रोडवेज नए साल पर बसों की ऑनलाइन बुकिंग करने की सुविधा शुरू करेगा;
गाजियाबाद। बिहार के लिए एसी बसों की बुकिंग एक जनवरी से शुरू हो जाएगी। रोडवेज नए साल पर बसों की ऑनलाइन बुकिंग करने की सुविधा शुरू करेगा। इसके बाद मुसाफिर बिहार के लिए टिकट बुक करा सकेंगे।
साहिबाबाद डिपो से जनरथ, वॉल्वो, शताब्दी और साधारण बसों का संचालन होता है। ये बसें देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ आदि रूट पर मुसाफिरों को लेकर जातीं हैं, लेकिन अभी बिहार रूट पर बसों की सेवा नहीं है। इससे मुसाफिरों को दीपावली, रक्षाबंधन समेत अन्य त्योहारों पर यात्रियों को घर जाने में परेशानी होती है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार के रूट पर जनरथ बसों का संचालन होगा। रूट का सर्वे पूरा हो गया है।
बसों को दिल्ली से बिहार तक करीब 1200 किमी की दूरी तय करनी होगी। ये बसें बिहार में मुजफ्फरपुर तक जाएगी। आनंद विहार से सुबह और शाम में बसों का संचालन होगा। परिवहन निगम अधिकारियों का कहना है कि बस का किराया 1150 रुपए होगा। यह किराया आनंद विहार से मुजफ्फरपुर तक होगा। एआरएम अनिल कुमार ने बताया कि एक जनवरी से बसों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। मुसाफिरों की संख्या बढ़ने पर निगम बसों की संख्या में भी इजाफा करेगा।
इसके अलावा परिवहन निगम जनवरी में ही नेपाल के लिए भी साधारण बसों की सेवा शुरू करेगा। नेपाल के लिए चल रही एसी जनरथ बस का लोड फैक्टर 90 फीसदी से ज्यादा है। लिहाजा निगम ने किफायती दरों पर साधारण बस सेवा शुरू करने की योजना बनाई है।