पाकिस्तान चुनाव से पहले फेसबुक ने बढ़ाई सुरक्षा

फेसबुक ने पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले सुरक्षा बढ़ा दी है। पाकिस्तानी मीडिया की रविवार की रपट के अनुसार फेसबुक ने सुरक्षा के कई कदम उठाए हैं;

Update: 2018-07-08 21:38 GMT

इस्लामाबाद। फेसबुक ने पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले सुरक्षा बढ़ा दी है। पाकिस्तानी मीडिया की रविवार की रपट के अनुसार फेसबुक ने सुरक्षा के कई कदम उठाए हैं। कंपनी के प्रवक्ता सरीम अजीज ने पाकिस्तानी अखबार डॉन को शनिवार को बताया कि सोशल मीडिया के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी ने इस क्षेत्र में संरक्षा व सुरक्षा पर कार्य करने वालों की संख्या बढ़ा दी है और मंच का दुरुपयोग रोकने के लिए समर्पित टीम लगाई गई है। साथ ही, पाकिस्तान के चुनाव आयोग के अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है, ताकि चुनाव में पारदर्शिता बढ़ाने के लक्ष्य हासिल हो सकें।

इससे पहले अप्रैल में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पाकिस्तान समेत विभिन्न देशों में चुनाव से पहले सुरक्षा और पादर्शिता बढ़ाने की घोषणा की थी।

Full View

Tags:    

Similar News