दिनचर्या सही नहीं होने से लोगों में आंखों की बढ़ रही है बीमारी- डॉ. सौरभ चैधरी
ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में आईकेयर नोएडा के सहयोग से व्याख्यान व जांच शिविर का आयोजन;
ग्रेटर नोएडा। आई केयर अस्पताल नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के सहयोग से स्वर्ण नगरी स्थित ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब कार्यालय में आंखों में होने वाली बीमारी व उससे बचाव के लिए व्याख्यान के साथ आंखों की जांच के लिए शिविर लगाया गया।
इस अवसर पर डॉ. सौरभ चैधरी, आंख रोग विशेषज्ञ ने व्याख्यान में बताया कि लोगों के दिनचर्या सही नहीं होने व लगातार कम्प्यूटर व गजट पर काम करने से आंखों पर प्रभाव पड़ रहा है। बहुत सी ऐसी बीमारियां है जो आंखों को प्रभावित करती हैं, अगर समय से जांच कर इलाज कराया जाय को आंखों को बचाने के साथ अन्य बीमारियों से बचा जा सकता है।
आंखों की जांच से पता चल जाता है कि ब्लड प्रेशर की क्या स्थिति है, मधुमेह बीमारी तो नहीं है, कोलेस्टाल तो नहीं बढ़ा है। शरीर का आंख बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है, जिसकी नियमित जांच कराना जरुरी है। आज देश में आंख के सिर्फ 25 हजार चिकित्सक हैं, जबकि 1 लाख 25 हजार चिकित्सक की जरुरत है। बड़ों के साथ विटामिन ए और विटामिन ई की कमी से बच्चों के आंखों पर प्रभाव पड़ रहा है।
ऑनलाइन पढ़ाई व मोबाइल का अधिक समय तक इस्तेमाल की वजह से बच्चों के आंखों पर असर पड़ रहा है। बच्चों को मोबाइल गेम के बजाय आउटडोर गेम की तरफ प्रोत्साहित करना चाहिए। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के चार दर्जन से अधिक पत्रकारों के आंखों की जांच की गयी तथा कई लोगों को चश्मा लगाने की सलाह दी गयी।
डॉ. मनु शर्मा ने बताया कि सभी को अपने लाइफ स्टाइल में बदलाव लाना चाहिए। कम्प्यूटर पर काम करने के दौरान शरीर व आंखों को आराम भी देने की जरुरत है। आंखों की जांच शिविर में ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।