मेट्रो स्टेशन से अब विस्तारा के यात्री भी कर सकेंगे चेक-इन

एयर इंडिया, जेट एयरवेज के बाद अब शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से विस्तारा एयरलाइंस से यात्रा करने वाले यात्री भी चेक-इन कर सकेंगे;

Update: 2017-07-12 12:55 GMT

नई दिल्ली (देशबन्धु)। एयर इंडिया, जेट एयरवेज के बाद अब शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से विस्तारा एयरलाइंस से यात्रा करने वाले यात्री भी चेक-इन कर सकेंगे। यात्री अपना सामान भी यहां देकर सीधे हवाई अड्डे पर पहुंच कर अपने हवाई जहाज पर सवार हो सकेंगे।

इस सेवा का शुभारंभ करते हुए विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फी टीम योह ने कहा कि, मेट्रो व दिल्ली इंटरन नेशनल एयरपोर्ट से साझेदारी के चलते विस्तारा के यात्रियों को कई स्थानों पर चेक इन की सुविधा मिल सकेगी। इससे यात्रियों को सुविधा होगी वहीं मेट्रो लाइन का उपयोग कर वे सीधे हवाई अड्डा पहुंच सकेंगे।

शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर इस अवसर पर मेट्रो के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह, एयर इंडिया के चेयरमैन अश्वनी लोहानी सहित कई अधिकारी मौजूद थे। मंगू सिंह ने इस सुविधा से लोगों को मेट्रो के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा क्योंकि हवाई अड्डे जाने वाले यात्रियों को बिना किसी सड़क यातायात जाम की असुविधा के विश्व स्तरीय मेट्रो सेवा के जरिए सीधे एयरपोर्ट पहुंचाया जा सकेगा।

मेट्रो स्टेशनों पर 1.5 लाख से अधिक यात्रियों द्वारा चेक-इन व दो लाख से अधिक बैगेज का रिकार्ड बनाने के लिए जेट एयरवेज के चीफ कामर्शियल अधिकारी जयराज शनमुगम ने बधाई देते हुए कहा कि जुलाई 2013 से मेट्रो ने यात्रियों को विश्वस्तरीय सेवाएं दी हैं।
 

डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आई.प्रभाकर राव ने कहा कि दिल्ली खानपान व ऐतिहासिक स्थलों के लिए मशहूर है और यात्री बैगेज की बुकिंग कर स्वतंत्र होते हैं और वे कनाट प्लेस में अपनी पसंद से समय बिता सकते हैं व एयरपोर्ट पर भी खानपान आदि का आनंद ले सकते हैं।

यात्री एयरपोर्ट लाइन पर नई दिल्ली व शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशनों पर अपने बोर्डिंग पास ले सकते हैं और उसके साथ ही अपने सामान की बुकिंग भी करवा सकते हैं। चेक-इन की सुविधा उड़ान से दो घंटे से 12 घंटे पहले तक उपलब्ध है। 
 

Tags:    

Similar News