केंद्र सरकार की परियोजना है चेन्नई-सालेम ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे: पलानीस्वामी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने कहा है कि चेन्नई-सालेम ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे परियोजना केंद्र सरकार की परियोजना है और राज्य सरकार की जिम्मेदारी इसके लिए जमीन उपलब्ध कराना ही है;

Update: 2018-06-30 15:05 GMT

सालेम।  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने कहा है कि चेन्नई-सालेम ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे परियोजना केंद्र सरकार की परियोजना है और राज्य सरकार की जिम्मेदारी इसके लिए जमीन उपलब्ध कराना ही है।

पलानीस्वामी यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने यातायात में निरंतर बढ़ोतरी के मद्देनजर आठ लेन वाले सड़क के निर्माण की जरुरत पर बल देते हुए कहा कि दुर्घटनाओं को टालने के लिए सड़कों का निर्माण करना सरकार का दायित्व है। उन्होंने कहा कि आठ लेन के सड़क निर्माण में नवीनतम टेक्नोलॉजी अमल में लायी जायेगी।

उन्होंने कहा कि परियोजना के लिए जिनकी जमीनें अधिग्रहित की गयी है, उन्हें पर्याप्त मुआवजा दिया जायेगा। एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष परियोजना को लेकर राजनीति कर रहा है और लोगों को गलत सूचनायें प्रेषित कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News