इराक के एरबिल हवाईअड्डे पर विस्फोटकों से लदे ड्रोन से हमला

उत्तरी इराक के कुर्दिस्तान के अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन सैन्यअड्डे वाले एरबिल हवाईअड्डे पर विस्फोटकों से लदा एक ड्रोन गिरा;

Update: 2021-07-08 01:20 GMT

बगदाद। उत्तरी इराक के कुर्दिस्तान के अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन सैन्यअड्डे वाले एरबिल हवाईअड्डे पर विस्फोटकों से लदा एक ड्रोन गिरा। क्षेत्रीय कुर्दिस्तान काउंटर-टेररिज्म (सीटी) ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक बयान में कहा कि हमला मंगलवार रात 11.30 बजे हुआ। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि हमले की जगह पर आग जरूर लग गई थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण कुर्दिस्तान क्षेत्र पर हुए हमले की अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

एक सीटी बयान के अनुसार, 26 जून को भी एरबिल में चार ड्रोनों के साथ हमला किया गया था, जिसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ था।

उत्तरी इराक में कुर्द क्षेत्र अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रहा है, लेकिन इस तरह के हमलों ने अक्सर बगदाद हवाईअड्डे और इराकी सैन्य ठिकानों पर अमेरिकी सैनिकों के साथ-साथ ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News