रूस के शहर रोस्तोव-ऑन-डोन में धमाका
रूस के दक्षिणी शहर रोस्तोव-ऑन-डोन में आज तड़के विस्फोट से एक व्यक्ति घायल हो गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-06 15:15 GMT
मास्को| रूस के दक्षिणी शहर रोस्तोव-ऑन-डोन में आज तड़के विस्फोट से एक व्यक्ति घायल हो गया। तास संवाद समिति ने प्रवर्तन एजेंसी के हवाले से यह जानकारी दी है।
आरइएन टीवी ने प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया कि धमाका सदोवया क्षेत्र में स्कूल के समीप हुआ और इस धमाके में एक कर्मचारी घायल हो गया।