शिवहर में रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट, 7 झुलसे
बिहार में शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र में रविवार को रसोई गैस सिलेंडर के फट जाने से सात लोग झुलस गये
By : एजेंसी
Update: 2020-06-28 23:21 GMT
शिवहर। बिहार में शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र में रविवार को रसोई गैस सिलेंडर के फट जाने से सात लोग झुलस गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के सरवरपुर गांव निवासी अमरनाथ महतो के घर में दोपहर को खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से आग लग गयी। इस घटना में सात लोग झुलस गये।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एसकेएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।