गांधीनगर में विस्फोट से दो मकान धराशायी, युवक की मौत

गुजरात में गांधीनगर जिले के कलोल तालुका क्षेत्र में मंगलवार को विस्फोट से दो मकान धराशायी हो जाने से एक युवक की मौत हो गयी तथा दो महिलाएं घायल हो गयी;

Update: 2020-12-22 16:04 GMT

गांधीनगर। गुजरात में गांधीनगर जिले के कलोल तालुका क्षेत्र में मंगलवार को विस्फोट से दो मकान धराशायी हो जाने से एक युवक की मौत हो गयी तथा दो महिलाएं घायल हो गयी।

पुलिस ने बताया कि गार्डन सिटी डुप्लेक्स में आज सुबह अचानक हुए विस्फोट से दो मकान धराशायी हो गए जिसमें एक मकान में रह रहे अमित कुमार ज. दवे (26), उनकी पत्नी पिनल और उनकी दादी हंसाबेन मलबे में दब जाने से गंभीर रूप में घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान अमित की मौत हो गयी जबकि उनकी पत्नी और दादी का उपचार किया जा रहा है। धराशायी हुआ दूसरा मकान बंद था।

अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए और करीब आठ घंटे से अब भी मलबा हटाने में लगे हुए हैं। विस्फोट होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News