अफगानिस्तान में कोयला खदान में विस्फोट, 16 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के उत्तरी समांगन प्रांत के दारा-ए-सूफ बाला जिले में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई;

Update: 2020-06-10 19:36 GMT

काबुल । अफगानिस्तान के उत्तरी समांगन प्रांत के दारा-ए-सूफ बाला जिले में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। प्रांतीय पुलिस प्रमुख सफीउल्लाह ने सिन्हुआ को बताया, "यह दुखद घटना मंगलवार दोपहर को हुई। जिसमें से अब तक छह लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं और शेष 10 लोगों के शव को निकालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।"

इस बीच, स्थानीय लोगों ने कहा कि विस्फोट के दौरान वहां 30 से अधिक मजदूर मौजूद थे।

हालांकि, उप प्रांतीय गवर्नर सिफातुल्ला समंगानी ने कोयला खदानों के अंदर होने वाली दुखद घटनाओं के लिए मजदूरों को अवैध खुदाई, सुरक्षा उपायों और आवश्यक संसाधनों में कमी को जिम्मेदार ठहराया।

Full View

Tags:    

Similar News