काहिरा में विस्फोट आतंकी हमला है : अबदेल

मिस्त्र के राष्ट्रपति अबदेल फत्ताह सिसी ने कल काहिरा में हुए विस्फोट को आतंकी हमला करार दिया है

Update: 2019-08-06 09:54 GMT

काहिरा । मिस्त्र के राष्ट्रपति अबदेल फत्ताह सिसी ने कल काहिरा में हुए विस्फोट को आतंकी हमला करार दिया है।

 सिसी ने कहा, “मैं इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करत हूं। मैं प्रांथना करता हूं कि इस हमले में घायल हुए लोग जल्द ही स्वस्थ हो जाएं। मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि हमारा देश इस उस संस्था का सदस्य है जो आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है।”

उल्लेखनीय है कि रविवार को काहिरा में हुए विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गयी थी।

Full View

Tags:    

Similar News