अफगानिस्तान के धार्मिक स्कूल में धमाका, एक बच्चे की मौत

अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत खोस्त में हुए विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए;

Update: 2018-03-18 16:46 GMT

काबुल।  अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत खोस्त में हुए विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांत के पुलिस प्रवक्ता बसीर बिना के हवाले से बताया, "विस्फोट शनिवार शाम को नादिर शाह कोट जिले के स्पिन कान इलाके में एक धार्मिक स्कूल में हुआ। खोस्त प्रांतीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।" 

बिना ने हमले के लिए शांति और स्थिरता के दुश्मनों को जिम्मेदार ठहराया। उनका इशारा तालिबानी आतंकवादियों की ओर था। 

संयुक्त राष्ट्र मिशन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में साल 2017 में संघर्षो में 3,430 नागरिक मारे गए हैं और 7,000 से ज्यादा घायल हुए हैं। 

#HappyUgadi  #PearlPortfolio  #TigerZindaHaiOnSonyMAX  #DusKaDum #नववर्ष

Tags:    

Similar News