अफगानिस्तान में मतदान केंद्र पर विस्फोट, 15 घायल   

अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में राष्ट्रपति पद के लिए चल रहे चुनाव के बीच एक मतदान केंद्र पर हुए विस्फोट में 15 लोग घायल हो गए।;

Update: 2019-09-28 13:51 GMT

काबुल । अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में राष्ट्रपति पद के लिए चल रहे चुनाव के बीच एक मतदान केंद्र पर हुए विस्फोट में 15 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता जमाल बारिकजई ने कहा कि कंधार शहर के फस्र्ट पुलिस जिले के केंद्र में विस्फोट हुआ।

उन्होंने आगे कहा कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

मौजूदा राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी और उनके चीफ एग्जिक्यूटिव अब्दुल्ला अब्दुल्ला उन 15 उम्मीदवारों में शामिल हैं, जो चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News