भोपाल से उज्जैन जा रही पैसेंजर ट्रेन में धमाका, 4 घायल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से उज्जैन जा रही पैसेंजर ट्रेन के एक डिब्बे में मंगलवार सुबह धमाका हो गया, जिसमें चार यात्री घायल हो गए। इसके कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।;

Update: 2017-03-07 11:38 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से उज्जैन जा रही पैसेंजर ट्रेन के एक डिब्बे में मंगलवार सुबह धमाका हो गया, जिसमें चार यात्री घायल हो गए। इसके कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

इंदौर रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने आईएएनएस को बताया, "भोपाल से उज्जैन जा रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 59320 के एक डिब्बे में जबड़ी रेलवे स्टेशन के पास धमाका हुआ, जिसमें चार यात्री घायल हो गए।

उन्हें उपचार के लिए कालापीपल स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।" जयंत के मुताबिक, धमाका किस चीज से हुआ, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
 

Tags:    

Similar News