ओडिशा में कोयला खदान में फंसे मजदूरों की खोज जारी

ओडिशा के भरतपुर में महानदी कोलफील्ड लिमिटेड (एमसीएल) कोयला खदान में फंसे तीन मजदूरों की खोज गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी है;

Update: 2019-07-26 06:10 GMT

भुवनेश्वर। ओडिशा के भरतपुर में महानदी कोलफील्ड लिमिटेड (एमसीएल) कोयला खदान में फंसे तीन मजदूरों की खोज गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी है। 

इससे पहले बुधवार को सिकल कंपनी के चालक पुपुन बिस्वाल का शव मलबे से बरामद किया गया था। सिकल कंपनी के तीन अन्य मजदूरों की खोज की जा रही है जो इस हादसे के बाद लापता हैं। इन मजदूरों के नाम रश्मी रंजन बेहरा, रमेश दास और राज किशोर महापात्रा है। 

राष्ट्रीय आपदा मोाचन बल, एमसीएल की बचाव टीम के साथ मिलकर बचाव कार्य चला रही है। राहत कार्य दोपहर ढाई बजे भारी बारिश के कारण बंद कर दिया गया था लेकिन इसके बाद इसे दोबारा शुरु किया गया है। 

एमसीएल के सूत्रों ने कहा है कि हादसे में मरने वाले मजदूरों के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि और कर्मचारी प्रतिकार अधिनियम के तहत उनका सभी बकाया दिया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News