भाजपा खरीद-फरोख्त में एक्सपर्ट : सिंधिया

पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुना से कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है

Update: 2019-01-22 23:30 GMT

गुना। पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुना से कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 'भाजपा खरीद-फरोख्त में एक्सपर्ट है।' अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे सिंधिया ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "मध्य प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार बनी है, तभी से सरकार गिराने और बनाने की बातें होने लगी है। वास्तव में भाजपा बहुमत वाली सरकारों को गिराने में एक्सपर्ट है। वह खरीद -फरोख्त में एक्सपर्ट है।"

दरअसल, कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही भाजपा के तमाम नेता सरकार गिराने और बनाने का दावा करते आए हैं। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय दावा कर चुके हैं कि जिस दिन हाईकमान का इशारा होगा, उसी दिन सरकार गिरा दी जाएगी। 

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा में से किसी को बहुमत नहीं मिला। कांग्रेस को भाजपा से पांच सीटें ही ज्यादा मिलीं। राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 114, भाजपा को 109 सीटें मिली हैं। कांग्रेस की सरकार बसपा, सपा और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन से बनी है। 

Full View

Tags:    

Similar News