ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में पंजीयन शुल्क में छूट
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटाेमोबाइल सेक्टर में पंजीयन शुक्ल में 50 फीसदी की छूट प्रदान करने की घोषणा की है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-12 14:31 GMT
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटाेमोबाइल सेक्टर में पंजीयन शुक्ल में 50 फीसदी की छूट प्रदान करने की घोषणा की है।
ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में पंजीयन शुल्क में छूट देने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्री कमलनाथ को पत्र लिखकर एवं व्यक्तिगत रूप से बात करके अनुरोध किया था।
श्री कमलनाथ ने श्री सिंधिया के अनुरोध को स्वीकार करते हुए ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में पंजीयन शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की घोषणा की है।
श्री सिंधिया ने छूट प्रदान करने के लिए श्री कमलनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया है एवं विश्वास व्यक्त किया है कि ग्वालियर व्यापार मेला और अधिक उत्साह के साथ आयेजित होगा।