आयरन ओर वेट लिफ्टिंग क्लब के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

 दुर्ग के मानस भवन में संपन्न 15 वीं राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में आयरन ओर वेट लिफ्टिंग क्लब के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदशर्न कर कुल 7 गोल्ड, 4 सिल्वर एवं 1 ब्रांज मैडल जीतकर महिला वर्ग;

Update: 2018-04-22 16:05 GMT

दल्लीराजहरा।   दुर्ग के मानस भवन में संपन्न 15 वीं राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में आयरन ओर वेट लिफ्टिंग क्लब के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदशर्न कर कुल 7 गोल्ड, 4 सिल्वर एवं 1 ब्रांज मैडल जीतकर महिला वर्ग में उपविजेता टीम चैंपियनशीन का खिताब हासिल कर राजहरा माइंस को गौरवान्वित किया है। 

 वहीं सर्वाधिक वजन उठाकर सब यूनियर वर्ग में मोनिका धुर्वे,जूनियर वर्ग में वीणा ठाकुर तथा सीनियर वर्ग के ओपन बेंच प्रेस में अनिता शिंदे ने स्ट्रांग वूमेन का खिताब अपने नाम किया है। 

  यह जानकारी देते हुए आयरन ओर वेट लिफ्टिंग क्लब के कोच अनिता शिंदे ने बताया कि दुर्ग में आयोजित उक्त प्रतियोगिता के तहत बालिका जूनियर 48 किलोग्राम वर्ग में वीणा ठाकुर ने कुल 250 किलोग्राम भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. . सब यूनियर 52 किलोग्राम वर्ग में मोनिका धुर्वे कुल 247.5 किलोग्राम भार उठाकर प्रथम स्थान पर रही. हर्षिता धुर्वे ने 67 किलोग्राम वर्ग मेंं कुल 187.5 किलोग्राम भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. किरण पोटाई ने 60 किलोग्राम वर्ग में कुल 242.5 किलोग्राम भार उठाकर प्रथम स्थान पाया। 

दुर्ग में आयोजित प्रतियोगिता के तहत सब जूनियर बालक 60 किलोग्राम वर्ग में खिलाड़ी जितेन्द्र विभार ने कुल 302.5 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक एवं जूनियर वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया. 90 किलोग्राम वर्ग समूह मेंं सुब्रोजीत सिन्हा ने कुल 220 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक प्राप्त किया।  वहीं सीनियर वर्ग के ओपन बेंच प्रेस प्रतियोगिता में राजहरा माइंस की वेट लिफ्टर अनिता शिंदे ने 75 किलोग्राम भार उठाकर स्ट्रांग वूमेन का खिताब अपने नाम किया।

 इस उपलब्धि पर राजहरा माइंस महाप्रबंधक सुरेन्द्र सिंग एवं संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव राजेन्द्र बेहरा ने हर्ष जताकर उन्हें बधाई दी तथा उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए खिलाड़ियों को इसी तरह भावी प्रतियोगिताओं में भी अपनी उम्दा खेल को जारी रखने के साथ साथ अपनी पढ़ाई के प्रति विशेष ध्यान देने कहा। 

Full View

Tags:    

Similar News