स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में शिक्षक विद्यार्थियों की हुई जांच
नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कालेज में बैक्सन अस्पताल के सौजान्य से निःशुल्क स्वास्थय जाँच शिविर का आयोजन किया गया;
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कालेज में बैक्सन अस्पताल के सौजान्य से निःशुल्क स्वास्थय जाँच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्रशासनिक निदेशक प्रोफेसर भानु प्रताप सिंह सागर तथा अकादमिक निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार ने विशेषज्ञ डॉक्टर प्रीति, डा. पारुल, डा. प्रियंका, डा. अश्वनी तथा डा. रवि का तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान डा. प्रीति तथा पारुल ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को समय समय पर शरीर के विभिन्न अंगो की जाँच कराते रहना चाहिये। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी प्रत्येक माह में कुछ दिवस स्वास्थय संबधी जागरुकता के लिये निर्धारित किये हैं ताकि सभी में स्वास्थ्य को सही रखने के लिये जागरुकता उत्पन्न हो सके।
कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर मनोज प्रभाकर तथा डा. अमृता सिह ने बताया की बैक्सन अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टर के साथ मेडिकल परास्नातक के बीस सदस्यों ने सभी छात्रों तथा शिक्षकों की विभिन्न जांच जैसे बी.पी, शुगर, आँख, बीएमाई, नाक कान , गला एव अन्य जांच करके परामर्श दिये।