जीवन में सब कुछ वैसे ही होता है, जैसा उसका होना तय होता है:  ब्रूस विलिस

अभिनेता ब्रूस विलिस का मानना है कि सब कुछ वैसा ही होता है जैसा उसका होना तय होता है;

Update: 2018-03-04 17:40 GMT

लॉस एंजेलिस।  अभिनेता ब्रूस विलिस का मानना है कि सब कुछ वैसा ही होता है जैसा उसका होना तय होता है।

विलिस ने कहा, "मैं सचमुच मानता हूं कि जीवन में सब कुछ वैसे ही होता है, जैसा उसका होना तय होता है।" 'डेथ विश' में अभिनेता पॉल कर्सी की भूमिका में दिखेंगे।

विलिस ने कहा, "इस फिल्म को लेकर मैंने विचार किया कि यह स्पष्ट है कि यह किरदार उसी राह पर है, जहां उसे होना चाहिए। पॉल कर्सी जैसा चिकित्सक बनने के लिए आपके मन में लोगों की मदद करने की चाहत होनी चाहिए और इसके बाद, हालांकि उनके परिवार पर हमला होने की त्रासदी के बाद, कर्सी वहां पहुंच जाते हैं, जहां उन्हें होना चाहिए। यह सब फिल्म की पटकथा में था।"

यह वर्ष 1974 की फिल्म 'डेथ विश' का रीमेक है। कार्निवल मोशन पिक्चर्स की फिल्म 'डेथ विश' भारत में 2 मार्च को अंग्रेजी, हिंदी और तमिल भाषाओं में रिलीज हुई।
 

Tags:    

Similar News