प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हर जरूरी सुविधा होगी
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हर जरूरी सुविधा जिला मुख्यालय तथा ब्लाक मुख्यालयों में होगी;
राजनांदगांव। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हर जरूरी सुविधा जिला मुख्यालय तथा ब्लाक मुख्यालयों में होगी। हर ब्लाक में करियर काउंसिलंग सेंटर के लिए जगह का चिन्हांकन कर लिया गया है।
यहाँ जल्द ही करियर काउंसलर बैठेंगे, विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें भी उपलब्ध होंगी। साथ ही इंटरनेट एवं फोटो कॉपी की सुविधा भी उपलब्ध होगी। सेना भर्ती के लिए फिलहाल 2800 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि पीएससी एवं व्यापमं की परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी यहाँ के विद्यार्थियों को बाहर न जाना पड़े, इसके लिए कोचिंग एवं अन्य बुनियादी सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएंगी।
पीएससी की कोचिंग के लिए आवेदन पाँच मार्च तक आमंत्रित किए गए हैं। इसके बाद प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन होगा और 100 चयनित विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसी प्रकार इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा भी की।
जिला पंचायत सीईओ चंदन कुमार ने बताया कि इसके लिए सर्कुलर ट्रैक बनाया जा रहा है। इसमें बिहान समूह की 30 महिलाएं जिन्हें ई-रिक्शा स्वीकृत किया गया है। अपने ई-रिक्शा से सर्कुलर ट्रैक में प्रवेश करेंगी। इस अवसर पर पीरिएड्स की भ्रांतियों को दूर करने को लेकर चुप्पी तोड़ो अभियान के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी। साथ ही 100 हितग्राहियों को मुद्रा लोन भी दिया जाएगा।
गंडई में डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी तथा स्वास्थ्य ढांचा बेहतर किया जाएगा, इस संबंध में कलेक्टर भीम सिंह ने समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी अधोसंरचना से संबंधित दिक्कतें जिन जगहों में भी हैं उनके संबंध में अवगत कराएं। इन्हें प्राथमिकता से दूर किया जाएगा।