पाकिस्तान सीमा से घुसपैठ की हर कोशिश विफल कर दी जाएगी: निर्मला सीतारमण

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि पाकिस्तान सीमा से घुसपैठ की हर कोशिश विफल कर दी जाएगी और घुसपैठियों से सख्ती से निपटा जाएगा

Update: 2018-08-04 16:37 GMT

बेंगलुरु। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि पाकिस्तान सीमा से घुसपैठ की हर कोशिश विफल कर दी जाएगी और घुसपैठियों से सख्ती से निपटा जाएगा।

सीतारमण ने पाकिस्तान चुनाव के बाद नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के मामले बढ़ने के संबंध में पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए कहा, “घुसपैठ की हर कोशिश विफल कर दी जाएगी। रक्षा मंत्री के रूप में मुझे देश की सीमाओं का ध्यान रखना है और घुसपैठ को रोकना है।”

एक अन्य सवाल के जवाब में  सीतारमण ने कहा कि टूप्लसटू संवाद छह सितंबर को नयी दिल्ली में होगा। इसमें उनके अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमेरिकी विदेश मंत्री हिस्सा लेंगे। दोनों देशों के बीच रक्षा और सामरिक सहयोग को मजबूत करने पर केंद्रित इस तरह की पहली शुरुआत है।

रक्षा मंत्री डोकलाम में चीन के निर्माण कार्य से जुड़े सवालों को यह कहते हुए टाल गयीं कि संसद में कांग्रेस द्वारा उठाये गये मुद्दे पर श्रीमती स्वराज पहले ही जवाब दे चुकी हैं। इसी तरह से राफेल सौदे पर भी उन्होंने यह कहते हुए कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि संसद का सत्र जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News