ग्रैमी जीतने के बाद भी खुद को मशहूर नहीं मानती मेगन ट्रेनर
अमेरिकी गायिका मेगन ट्रेनर भले ही ग्रैमी पुरस्कार जीत चुकी हैं लेकिन वह खुद को मशहूर नहीं मानती हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-16 13:01 GMT
लंदन। अमेरिकी गायिका मेगन ट्रेनर भले ही ग्रैमी पुरस्कार जीत चुकी हैं लेकिन वह खुद को मशहूर नहीं मानती हैं। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, 'ऑल अबाउट दैट बेस' की गायिका जमीन से जुड़े होने के लिए अपने परिवार को इसका श्रेय देती हैं।
ट्रेनर ने टीवी शो 'दिस मॉर्निग' में कहा, "मैं मशहूर महसूस नहीं करती, चाहे हम टीवी पर ही क्यों न हों और यह उन्मादीपन है। मैं जो भी करती हूं, अपने परिवार के साथ करती हूं, तो मुझे लगता है कि यह बात मुझे विनम्र बनाए रखती है।"
गायिका ने हाल ही में अपने नए सिंगल 'नो एक्सक्यूजेस' से वापसी की है।