यूरोपा लीग : आर्सेनल ने रेन्नेस को 3-0 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश 

इंग्लिश क्लब आर्सेनल ने गुरुवार रात यहां यूरोपा लीग राउंड ऑफ-16 के दूसरे लेग के मैच में रेन्नेस को 3-0 से मात देकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई;

Update: 2019-03-15 18:25 GMT

लंदन । इंग्लिश क्लब आर्सेनल ने गुरुवार रात यहां यूरोपा लीग राउंड ऑफ-16 के दूसरे लेग के मैच में रेन्नेस को 3-0 से मात देकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पहले लेग के मुकाबले में फ्रेंच क्लब ने 3-1 से जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे लेग में अपने घरेलू मैदान पर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए आर्सेनल ने 4-3 के कुल योग के साथ टूर्नामेंट के अगले दौर में अपना स्थान सुनिश्चित किया। 

इस मैच में मेजबान टीम के लिए स्ट्राइकर पियरे-एमरिक आउबामायांग ने दो महत्वपूर्ण गोल दागे।

आर्सेनल ने पहला गोल पांचवें मिनट में किया। आउबामायांग ने 18 गज के बॉक्स के भीतर से गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी। 

इसके 10 मिनट बाद, मेजबान टीम ने एक बार फिर अटैक किया। इस बार युवा खिलाड़ी एंसली मैटलेंड-नाइल्स ने गोल करते हुए आर्सेनल की बढ़त को दोगुना कर दिया। 

रेन्नेस ने दूसरे हाफ में वापसी की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। आर्सेनल ने 72वें मिनट में गोल करते हुए अपनी जीत सुनिश्चित कर ली। 

मेजबान टीम के लिए यह गोल आउबामायांग ने दागा। उन्होंने कोलासिनैक के क्रॉस पर गोल किया। 

Full View

Tags:    

Similar News