यूरो क्वालीफायर्स : बेलारूस को हराकर जर्मनी ने टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया

जर्मनी ने शनिवार रात यहां बेलारूस को 4-0 से करारी शिकस्त देकर अगले साल होने वाले यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया;

Update: 2019-11-17 13:20 GMT

बर्लिन (जर्मनी)। जर्मनी ने शनिवार रात यहां बेलारूस को 4-0 से करारी शिकस्त देकर अगले साल होने वाले यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यूरोपीय चैम्पियनशिप के फाइनल्स में जर्मनी की टीम लगातार 13 बार जगह बनाने में कामयाब रही है।

बेलारूस के खिलाफ जर्मनी शुरुआत से ही मैच के कंट्रोल में दिखी। 41वें मिनट में मैथाइस गिंटर ने पहला गोल किया।

उन्होंने मैच में दो असिस्ट भी दिए।

दूसरे हाफ में भी मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी रही। 49वें मिनट में गिंटर के पास पर गोल करते हुए ल्यों गोरटेजका ने जर्मनी की बढ़त को दोगुना कर दिया।

गिंटर ने टॉनी क्रूस को भी असिस्ट दिया जिन्होंने 55वें मिनट में गोल किया।

मुकाबला का अंतिम और चौथा गोल 83वें मिनट में क्रूस ने दागा।

इस बड़ी जीत के साथ ही ग्रुप-सी में जर्मनी की टीम 18 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। उन्हें एक मैच और खेलना है।
 

Full View

Tags:    

Similar News