इटावा: रेलवे की पावर सप्लाई फेल, राजधानी एक्सप्रेस रुकी
उत्तर प्रदेश के इटावा में रेलवे की पावर सप्लाई अचानक रूक जाने से आज डिब्रूगढ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस गांधीनगर के पास एकाएक खडी हो गई। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-29 12:49 GMT
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में रेलवे की पावर सप्लाई अचानक रूक जाने से आज डिब्रूगढ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस गांधीनगर के पास एकाएक खडी हो गई।
इटावा जक्शंन रेलवे स्टेशन के अधीक्षक पूरनमल मीना ने यहॉ बताया कि सुबह सात बजे अचानक रेलवे की पॉवर सप्लाई रूक गयी जिससे डिब्रूगढ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस गांधीनगर के पास एकाएक खडी हो गई। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इस बीच पावर सप्लाई अपने आप ठीक हो गयी और राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली के लिये रवाना हो गयी।
उन्होने बताया कि इसके कारणों की जांच की जा रही है। डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस कानपुर से छूटने के बाद सीधी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ही जाकर रूकती है।