इटावा: नाबालिग ने पिता पर लगाया बलात्कार का आरोप

 उत्तर प्रदेश में इटावा के सैफई क्षेत्र में नाबालिग ने अपने पिता पर बलात्कार का आरोप लगाया गया।;

Update: 2018-02-19 11:51 GMT

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के सैफई क्षेत्र में नाबालिग ने अपने पिता पर बलात्कार का आरोप लगाया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने आज यहॉ बताया कि सैफई इलाके में एक 12 साल की बालिका ने अपने शराबी पिता पर बलात्कार का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिये है। 

उन्होंने बताया कि बलात्कार के बाद उसके माता-पिता खुद ही सैफई मेडिकल कालेज हादसा बता कर इलाज के लिए पहुंचे थे। डाक्टर द्वारा की गई पूछताछ के बाद बालिका ने अपने पिता पर बलात्कार का आरोप लगाया था। आरोपी पिता मोबाइल फोन रिर्चाज कराने के बहाने वहां से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। बालिका का सैफई मेडिकल कालेज में उपचार किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News