त्रिपुरा के विभिन्न हिस्साें में अाज अाैर कल भारी बारिश का अनुमान: अाईसीएअार
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने त्रिपुरा के विभिन्न हिस्साें में अाज अाैर कल भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है
उदयपुर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने त्रिपुरा के विभिन्न हिस्साें में अाज अाैर कल भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।
परिषद ने कहा कि अाज अाैर कल त्रिपुरा में झमाझम वर्षा हाेगी। परिषद की अाेर से जिलावार रिपाेर्ट तैयार की गयी है। राज्य माैसम विभाग अगरतला की अाेर से रिपाेर्ट तैयार की गयी है।
परिषद में संभावना जतायी है कि 16 से 18 मई तक हाेनी वाली बारिश रह-रहकर ज्यादा हाे सकती है। इसी तरह दिन अाैर रात के तापमान में भी अंतर अा सकता है यानी अधिकतम तापमान 27 से 31 डिग्री अाैर न्यूनतम 19 से 20 डिग्री के बीच रह सकता है। हवा की गति तेज रह सकती है यानी दक्षिण-पूर्वी से चलने वाली हवाअाें की गति 13 किलाेमीटर प्रति घंटे रह सकती है।
पिछले हफ्ते विभिन्न केंद्र पर रिकाॅर्ड बारिश के आंकड़े इस प्रकार हैं :
अमरपुर : 108.0 मिलीमीटर, कमालपुर : 153.0 मिमी, गंदाचेरा : 132.0 मिमी, खाेवई : 99.4 मिमी, धर्मानगर : 128.0 मिमी, कंचनपुर : 157.3 मिमी, साेनामुरा : 52.2 मिमी, बिशालगर : 71.7 मिमी, बेलाेनिया : 84.2 मिमी, बाेकाफा : 26.6 मिमी, सबरूम : 178.6 मिमी, कैलासहर : 174.8 मिमी, लेमबुचहेरा : 72.9 मिमी, एडी नगर : 71.8 मिमी अाैर अगरतला : 56.2 मिमी।