सड़क पर अनिवार्य रूप से साइकिल ट्रैक बनाया जाना चाहिए: वेंकैया नायडू
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाने को सबसे बेहतर व्यायाम बताते हुए आज कहा कि देश के हर शहर में साइकिल सवारी के लिए सड़क पर अलग से अनिवार्य रूप से ट्रैक बनाया जाना चाहिए;
नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाने को सबसे बेहतर व्यायाम बताते हुए आज कहा कि देश के हर शहर में साइकिल सवारी के लिए सड़क पर अलग से अनिवार्य रूप से ट्रैक बनाया जाना चाहिए।
नायडु ने पहले विश्व साइकिल दिवस पर यहां साइकिल रैली और स्मार्ट साइकिल स्टैंड की शुरुआत करने के बाद साइकिल सवारों तथा पर्यावरणविदों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए सभी को साइकिल का इस्तेमाल करना चाहिए। साइकिल की सवारी विश्व साइकिल दिवस पर सिर्फ खानापूर्ति के लिए ही नहीं हो, बल्कि इसका उपयोग बढाने के वास्ते सभी स्तर पर प्रयास होने चाहिए।
पर्यावरण के बढते खतरे का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि दुनिया के कई शहर वाहनों से उत्सर्जित प्रदूषण के कारण चिमनी में बदल चुके हैं। साइकिल को बढ़ावा देने का समय आ गया है और इसके लिए सभी प्रमुख शहरों में साइकिल के वास्ते अलग से ट्रैक तैयार किया जना चाहिए।
उन्होंने कहा कि साइकिल की सवारी न सिर्फ पर्यावरण के लिए उपयुक्त है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है।
उन्होंने नयी दिल्ली नगर निगम द्वारा स्मार्ट साइकिल स्टैंड स्थापित किये जाने की सरहाना भी की और कहा कि इस तरह के प्रयास देश के सभी हिस्सों में किये जाने चाहिए।