हमेशा से डांस शो का हिस्सा बनना चाहती थीं एरिका

कसौटी जिंदगी के' की अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस का कहना है कि वह हमेशा से डांस शो का हिस्सा बनना चाहती थीं और 'नच बलिए 9' में उन्हें उनके सपने को पूरा करने का मौका मिल रहा है;

Update: 2019-08-03 15:56 GMT

मुंबई । 'कसौटी जिंदगी के' की अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस का कहना है कि वह हमेशा से डांस शो का हिस्सा बनना चाहती थीं और 'नच बलिए 9' में उन्हें उनके सपने को पूरा करने का मौका मिल रहा है। एरिका और पार्थ समथान इस डांस रियलिटी शो में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस शो में 'नच बलिए' का खिताब जीतने के लिए और भी कई लोकप्रिय जोड़ियां भाग लेंगी।

शो को लेकर एरिका ने बताया, "मैं हमेशा से डांस शो का हिस्सा बनना चाहती थी और 'नच बलिए' के जरिए ऐसा होने जा रहा है। भारतीय टेलीविजन पर यह एक बहुत ही ग्लैमरस और बड़ा डांस रियलिटी शो है और बिना पलक झपकाए मैंने इसका हिस्सा बनने के लिए हां कह दी।"

इस बार 'नच बलिए 9' में पूर्व जोड़ियों के साथ वर्तमान जोड़ियां भी भाग लेंगी। विजेता जोड़ी को 50 लाख रुपये का इनाम मिलेगा।

Full View

Tags:    

Similar News