ईपीएल क्लब क्रिस्टल पैलेस के खिलाड़ी जेसन पंचेओन पर हथियार रखने का आरोप

 इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब क्रिस्टल पैलेस के फुटबाल खिलाड़ी जेसन पंचेओन पर हथियार रखने का आरोप लगाया गया है;

Update: 2017-12-19 16:56 GMT

लंदन।  इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब क्रिस्टल पैलेस के फुटबाल खिलाड़ी जेसन पंचेओन पर हथियार रखने का आरोप लगाया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जेसन पर सरे नाइट क्लब के पास हुई भिड़ंत के बाद हथियार रखने का आरोप है। 

मिडफील्डर जेसन को लंदन के चर्च स्ट्रीट पर मिशिको बार के पास हुई भिड़ंत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। 31 वर्षीय खिलाड़ी जेसन पर खतरनाक हथियार रखने और हिंसात्मक स्थिति उत्पन्न करने के आरोप हैं। 

जेसन को हालांकि, बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। उन्हें पांच जनवरी को इस मामले के तहत गिल्डफोर्ड मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत होना होगा। 

इस पूरे मामले में क्रिस्टल पैलेस क्लब की ओर से किसी प्रकार का कोई बयान नहीं आया है। 

Tags:    

Similar News