रक्तदान शिविर में कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ उद्यमियों ने लिया हिस्सा

उद्योग विहार स्थित अनमोल इंडस्ट्रीज के परिसर में लायंस क्लब की सहायता से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया;

Update: 2022-11-12 18:47 GMT

ग्रेटर नोएडा। उद्योग विहार स्थित अनमोल इंडस्ट्रीज के परिसर में लायंस क्लब की सहायता से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अनमोल इंडस्ट्रीज में लगभग पिछले चौदह सालों से हर साल लगाया जाता है।

अनमोल इंडस्ट्रीज क्षेत्र की बिस्किट बनाने वाली अग्रणी कंपनी इंडस्ट्रियल इंट्रप्रिन्यर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विशाल गोयल ने बताया कि अनमोल इंडस्ट्रीज के प्रबंधक निदेशक गोविंद राम चौधरी दूसरे सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस रक्तदान शिविर में लगभग दो सौ रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

इस शिविर में जीएनआईओटी, आईआईएमटी एवं जीएल बजाज सहित कई स्कूलों के छात्रों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्था के महासचिव संजीव शर्मा,उपाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, मनोज अग्रवाल शामिल थे।

Full View

Tags:    

Similar News