मुंबई। अभिनेत्री हेमा मालिनी ने हालिया इंटरव्यू में अभिनेता धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बेटों सनी देओल व बॉबी देओल के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की है। उन्होंने उन तमाम अटकलों और खबरों को सिरे से खारिज किया, जिनमें दोनों परिवारों के बीच मतभेद या दूरी की बात कही जाती रही है। हेमा मालिनी ने साफ शब्दों में कहा कि उनके और धर्मेंद्र के पहले परिवार के बीच संबंध हमेशा सौहार्दपूर्ण रहे हैं और आज भी वैसे ही हैं।
हमारे रिश्ते हमेशा अच्छे रहे हैं
हेमा मालिनी ने कहा, यह हमेशा से बहुत अच्छा और सौहार्दपूर्ण रहा है। आज भी यह बहुत अच्छा है। मुझे नहीं पता कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं। बस इसलिए कि लोगों को गॉसिप करना पसंद है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर उन्हें बार-बार अपनी निजी जिंदगी पर सफाई क्यों देनी चाहिए। हेमा के मुताबिक, “क्या मुझे स्पष्टीकरण देना जरूरी है? मुझे क्यों देना चाहिए? यह मेरी जिंदगी है, हमारी निजी जिंदगी। हम बेहद खुश हैं और एक-दूसरे के बहुत करीब हैं।” उन्होंने आगे कहा कि लोग बिना किसी आधार के कहानियां गढ़ते हैं और दूसरों के दुख का सहारा लेकर आर्टिकल लिखते हैं, जो बेहद दुखद है। इसी वजह से वह ऐसी अटकलों का जवाब देना जरूरी नहीं समझतीं।
गॉसिप और अफवाहों पर नाराजगी
हेमा मालिनी ने साफ किया कि धर्मेंद्र के पहले परिवार के साथ उनके संबंधों को लेकर जो भी बातें फैलाई जाती हैं, उनका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया नहीं देतीं, क्योंकि इससे बेवजह विवाद को बढ़ावा मिलता है। उनके अनुसार, “बस इतना ही। मुझे इस बारे में और कुछ नहीं कहना है।”
धर्मेंद्र के म्यूजियम की योजना
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या धर्मेंद्र के लिए म्यूजियम बनाए जाने की योजना है, तो हेमा मालिनी ने बताया कि यह सनी देओल की योजना है। उन्होंने कहा, “सनी की यही प्लानिंग है और वह इसे जरूर करेंगे। हमें जो कहा जाएगा, हम अपनी तरफ से करेंगे। वैसे भी सनी कोई भी फैसला लेने से पहले मुझे जरूर बताते हैं।” इस बयान से साफ होता है कि परिवार के भीतर संवाद बना हुआ है और बड़े फैसलों में सभी को भरोसे में लिया जाता है।