मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और एक्टर वीर पहारिया के रिश्ते को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं। फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है। खास बात यह है कि कुछ समय पहले ही दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था, जिसके बाद फैंस के बीच उनकी जोड़ी को लेकर काफी उत्साह देखा गया था। हालांकि, अब इस कथित ब्रेकअप की खबर ने सभी को चौंका दिया है।
साल की शुरुआत में शुरू हुई थी डेटिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार, तारा सुतारिया और वीर पहारिया की डेटिंग की शुरुआत साल 2025 की शुरुआत में हुई थी। दोनों को कई बार निजी जगहों पर एक साथ देखा गया, जिसके बाद उनके रिश्ते को लेकर अटकलें तेज हो गईं। हालांकि, शुरुआत में दोनों ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे रखी और मीडिया में किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की। धीरे-धीरे दोनों को साथ देखे जाने की खबरें बढ़ती गईं। मार्च 2025 में दोनों ने एक बड़े फैशन इवेंट में साथ शिरकत की, जहां उनकी कैमिस्ट्री ने सबका ध्यान खींचा। इसके अलावा गणेश चतुर्थी के मौके पर भी तारा और वीर को एक साथ स्पॉट किया गया था। इन मौकों के बाद यह लगभग साफ हो गया था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
एपी ढिल्लों कॉन्सर्ट विवाद में भी रहे चर्चा में
हाल ही में तारा और वीर उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे, जब दिसंबर 2025 के अंत में मुंबई में हुए सिंगर एपी ढिल्लों के एक कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में तारा सुतारिया स्टेज पर एपी ढिल्लों के साथ परफॉर्म करती नजर आई थीं। परफॉर्मेंस के दौरान एपी ने तारा को गले लगाया और गाल पर किस किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई। इसी कॉन्सर्ट के दौरान दर्शकों में मौजूद वीर पहारिया के रिएक्शन का एक वीडियो भी वायरल हुआ। इस वीडियो में वीर को कथित तौर पर असहज दिखाया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे। कुछ लोगों ने इसे तारा और वीर के रिश्ते में तनाव से जोड़कर देखा।
तारा और वीर ने किया था दावों का खंडन
इस वायरल वीडियो के बाद तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर इन अटकलों को खारिज किया था। उन्होंने लिखा था कि “झूठी बातें और पेड पीआर से सच नहीं बदलता।” तारा के इस बयान को अफवाहों पर विराम लगाने की कोशिश के तौर पर देखा गया। वहीं, वीर पहारिया ने भी सामने आकर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि वायरल वीडियो में दिखाया गया उनका रिएक्शन एपी ढिल्लों के गाने ‘थोड़ी सी दारू’ के दौरान का नहीं था। वीर के मुताबिक, उनका रिएक्शन किसी और गाने के समय का था, जिसे गलत तरीके से एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। उन्होंने इस पूरे मामले को बेबुनियाद बताया था।
अब ब्रेकअप की खबरों ने पकड़ा जोर
अब सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि तारा सुतारिया और वीर पहारिया ने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। हालांकि, दोनों के अलग होने की वजह क्या है, इस बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। न तो तारा और न ही वीर ने अब तक इस कथित ब्रेकअप पर कोई आधिकारिक बयान जारी किया है। फिल्मफेयर की रिपोर्ट में यह जरूर कहा गया है कि यह फैसला दोनों ने शांति और समझदारी के साथ लिया है। फिलहाल, दोनों अपने-अपने काम पर ध्यान देना चाहते हैं।
वर्क फ्रंट पर व्यस्त हैं दोनों सितारे
अगर तारा सुतारिया के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार यश, कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म 19 मार्च को रिलीज होने वाली है और इसे लेकर पहले से ही काफी चर्चा है। वहीं, वीर पहारिया ने पिछले साल अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने स्क्वाड्रन लीडर अजमादा बोप्पैया देवैया की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी और वीर के अभिनय को सराहा भी गया था।
आधिकारिक बयान का इंतजार
फिलहाल, तारा सुतारिया और वीर पहारिया के ब्रेकअप को लेकर चल रही खबरें पूरी तरह से रिपोर्ट्स और सूत्रों पर आधारित हैं। जब तक दोनों में से कोई भी इस पर आधिकारिक बयान नहीं देता, तब तक इस खबर को लेकर फैंस और इंडस्ट्री में चर्चाएं जारी रहने की संभावना है। बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और एक्टर वीर पहारिया के अलग होने की खबर सामने आई है। वेबसाइट फिल्मफेयर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि दोनों का रिश्ता खत्म हो गया है। गौरतलब है कि हाल ही में दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक किया था।