मुंबई। अभिनेत्री माही विज और अभिनेता जय भानुशाली के अलगाव की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर उठी अफवाहों पर अब उनके करीबी दोस्तों ने खुलकर जवाब दिया है। माही विज द्वारा हाल ही में अपने दोस्त नदीम नद्ज के जन्मदिन पर साझा की गई एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगने लगी थीं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने यहां तक कह दिया कि माही और नदीम के बीच रिलेशनशिप है। अब इस पूरे मामले में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने खुलकर माही का समर्थन किया है और इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया है।
अलगाव के बाद चर्चा में आए माही और जय
गौरतलब है कि माही विज और जय भानुशाली ने हाल ही में आपसी सहमति से अलग होने की घोषणा की थी। दोनों ने साफ किया था कि भले ही वे पति-पत्नी के तौर पर साथ नहीं रहेंगे, लेकिन अपने बच्चों की परवरिश के लिए मिलकर हर जरूरी कदम उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि बच्चों की भलाई उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। इस घोषणा के बाद दोनों की निजी जिंदगी पर सोशल मीडिया और मीडिया की नजरें और तेज हो गईं। इसी बीच माही की एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने नई बहस को जन्म दे दिया।
नदीम के जन्मदिन की पोस्ट और विवाद माही विज ने अपने दोस्त नदीम नद्ज के जन्मदिन पर उनके साथ एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “आई लव यू नदीम, इसलिए नहीं कि आप जो हो, बल्कि इसलिए कि आप मुझे क्या अहसास कराते हो। जैसे आप मेरे साथ खड़े रहते हो और जैसे आप मेरे दिल में हो।” माही की इस भावनात्मक पोस्ट को कुछ लोगों ने गलत संदर्भ में लिया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने माही और नदीम के रिश्ते को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए। कुछ ने इसे नए रिलेशनशिप से जोड़ दिया, तो कुछ ने माही के अलगाव को लेकर भी नकारात्मक टिप्पणियां कीं।
अंकिता लोखंडे ने संभाला मोर्चा
माही की करीबी दोस्त और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इन टिप्पणियों से काफी आहत नजर आईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट साझा करते हुए न सिर्फ माही का समर्थन किया, बल्कि ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया।
अंकिता ने लिखा, “मैं कुछ कहना चाहती हूं, एक सेलिब्रिटी होने के नाते नहीं, बल्कि एक दोस्त होने के नाते। लोग माही और नदीम के रिलेशनशिप के बारे में जो टिप्पणियां कर रहे हैं, उन्हें देखकर मैं सच में परेशान हूं।” उन्होंने आगे स्पष्ट किया, “मैं माही को जानती हूं, नदीम को जानती हूं और जय को भी जानती हूं। और मुझे यह साफ-साफ कहने की जरूरत है कि माही और जय के लिए नदीम हमेशा पिता स्वरूप रहे हैं। बस, और कुछ नहीं।”
‘बाहर वाले जज करने के हकदार नहीं’
अंकिता ने अपने पोस्ट में रिश्तों की गहराई और विश्वास पर भी बात की। उन्होंने लिखा कि कुछ रिश्ते प्यार, सम्मान और लंबे विश्वास से बनते हैं और बाहर वाले लोग उन्हें जज करने के हकदार नहीं होते। उन्होंने यह भी बताया कि नदीम मुश्किल वक्त में हमेशा अपने दोस्तों के साथ खड़े रहे हैं। अंकिता ने कहा, “नदीम मुश्किल वक्त में हर किसी के साथ खड़े रहते हैं, मेरे साथ भी खड़े रहे हैं। उनके लिए मेरा सम्मान बहुत गहरा है।”
ट्रोलर्स को सख्त संदेश
अंकिता लोखंडे ने ट्रोल करने वालों को सीधे शब्दों में चेतावनी भी दी। उन्होंने लिखा, “नेगेटिविटी फैलाने वालों, प्लीज रुक जाओ। लोगों को उनकी जिंदगी जीने दो। कर्म सब देख रहा है।” इसके साथ ही उन्होंने माही, जय और नदीम के लिए प्यार और सम्मान जताते हुए लिखा, “माही, आई लव यू। जय, आई लव यू। नदीम, आप बेस्ट हैं। आप हमारे लिए भगवान के भेजे फरिश्ते हो।”
माही और जय ने भी दिया समर्थन
अंकिता के इस पोस्ट के बाद माही विज ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया। यह कदम साफ तौर पर इस बात का संकेत था कि माही भी अंकिता की बातों से पूरी तरह सहमत हैं और इन अफवाहों को तवज्जो नहीं देना चाहतीं। इतना ही नहीं, जय भानुशाली ने भी अंकिता के पोस्ट को रिपोस्ट किया और लिखा कि वे अंकिता के हर शब्द से सहमत हैं। जय और माही, दोनों द्वारा इस पोस्ट को शेयर किए जाने से यह संदेश साफ हो गया कि नदीम को लेकर फैल रही चर्चाएं पूरी तरह बेबुनियाद हैं।
कौन हैं नदीम नद्ज
नदीम नद्ज इंडस्ट्री में कोई नया नाम नहीं हैं। वे अभिनेता सलमान खान के बेहद करीबी माने जाते हैं और उनकी टीवी प्रोडक्शन कंपनी एसकेटीवी (SKTV) के मैनेजिंग पार्टनर हैं। इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक भरोसेमंद और मददगार व्यक्ति के तौर पर रही है, जो मुश्किल समय में अपने करीबी लोगों के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं।
निजी जिंदगी पर सार्वजनिक बहस
माही विज और जय भानुशाली का यह मामला एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि क्या सेलेब्रिटीज की निजी जिंदगी पर इस तरह सार्वजनिक बहस और जजमेंट सही है। अलगाव के बाद भी दोनों ने जिस परिपक्वता के साथ बच्चों की जिम्मेदारी निभाने की बात कही, उसकी सराहना की जा रही है। अंकिता लोखंडे का खुलकर सामने आना और दोनों का समर्थन करना यह दिखाता है कि इंडस्ट्री के भीतर भी इन अफवाहों को गलत माना जा रहा है। फिलहाल, माही और जय की ओर से साफ संदेश है कि वे अफवाहों से दूर रहकर अपने परिवार और बच्चों पर ध्यान देना चाहते हैं।