रिलीज से पहले एनजीओ के बच्चों के लिए रखी गई 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग
अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया स्टारर फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी को रिलीज होने वाली है;
मुंबई। अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया स्टारर फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
यह फिल्म कई मायनों में खास है। यह धर्मेंद्र की आखिरी और सिमर भाटिया की डेब्यू फिल्म है, जबकि अगस्त्य नंदा की दूसरी फिल्म है। इससे पहले उनकी 'द आर्चीज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म के रिलीज में बहुत कम समय बचा है और अब फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग एनजीओ के बच्चों के लिए रखी गई है।
मुंबई के जुहू पीवीआर में एनजीओ के बच्चों के लिए फिल्म 'इक्कीस' की स्टारकास्ट ने स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया। सिमर भाटिया और अगस्त्य नंदा को एनजीओ के बच्चों के साथ मस्ती करते हुए देखा गया। इससे पहले बॉलीवुड सेलेब्स के लिए भी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी और फिल्म देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने भी अपने नाती अगस्त्य नंदा की दिल खोलकर तारीफ की थी।
उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, “भावनाएं उमड़ पड़ीं। आज रात भी ऐसा ही हुआ, जब पहली बार मैंने अपने नाती को ‘इक्कीस’ में शानदार प्रदर्शन करते देखा। ये बिल्कुल वैसी भावना थी, जब उनकी मां श्वेता को लेबर पेन होने पर ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था और कुछ घंटों बाद मैंने उसे गोद में लिया था। उसके मेरी गोद में खेलने से लेकर बड़े होकर अभिनेता बनने तक का सफर देखना भावुक कर देने वाला है। मैं अपनी निगाहें हटा नहीं पा रहा हूं।”
बता दें कि फिल्म इक्कीस शहीद सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी पर बनी है, जिन्होंने 1971 में भारत और पाकिस्तान युद्ध में दुश्मनों का सामना करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। 21 साल के अरुण खेत्रपाल को टैंक का महारथी कहा जाता था और उन्होंने अपने आखिरी समय में भी दुश्मन सेना के 10 टैंक को ध्वस्त कर दिया था।
अगस्त्य नंदा ने फिल्म में अरुण खेत्रपाल का रोल किया है। फिल्म में सिमर भाटिया ने उनकी प्रेमिका का रोल प्ले किया है, जबकि धर्मेंद्र ने अरुण खेत्रपाल के पिता का रोल निभाया है, जिन्होंने खुद आर्मी में सेवा दी थी। पहले फिल्म 12 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन धुरंधर की शानदार कमाई को देखते हुए फिल्म की रिलीज को 1 जनवरी 2026 तक कर दिया।