पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक छुट्टी पर सुनवाई बढ़ी

बिलासपुर ! पुलिसकर्मियों को अन्य कर्मचारियों की तरह साप्ताहिक अवकाश तथा अन्य सुविधाएं देने के मामले में सरकार ओर से आज हाईकोर्ट को बताया गया;

Update: 2017-01-31 05:20 GMT

सरकार का जवाब, तीन सदस्यीय समिति कर रही विचार
बिलासपुर !  पुलिसकर्मियों को अन्य कर्मचारियों की तरह साप्ताहिक अवकाश तथा अन्य सुविधाएं देने के मामले में सरकार ओर से आज हाईकोर्ट को बताया गया कि पूर्व पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में निर्णय लिया जाएगा। एक आरक्षक की चि_ी को जनहित याचिका के रुप में स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने इस बारे में सरकार से जवाब मांगा था। अगली सुनवाई अब 6 फरवरी को होगी।
जानकारी के अनुसार आरक्षक राकेश यादव ने साप्ताहिक अवकाश व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने पत्र लिखा था। जिसे जनहित याचिका के रुप में स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने न्यायमित्र नियुक्त किया था और शासन से जवाब तलब किया था। आज शासन ने जवाब दिया और बताया कि इस मामले के निवारण के लिए पूर्व डीजीपी विश्वरंजन की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इसमें गृह सचिव को सदस्य व रायपुर एसपी को संयोजक बनाया गया है। इस समिति की रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जाएगा। हाईकोर्ट में 6 फरवरी को अगली सुनवाई होगी।
ँ    

Tags:    

Similar News